पेटीएम ने महाकुंभ 2025 के लिए पेश किया डिजिटल भुगतान समाधान
क्या है खबर?
पेटीएम ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के लिए अपने डिजिटल भुगतान समाधान पेश किए हैं।
कंपनी ने 'भव्य महाकुंभ QR' लॉन्च किया है, जिससे महाकुंभ में व्यापारी डिजिटल भुगतान स्वीकार कर सकेंगे। इसके साथ ही, तीर्थयात्री पेटीएम UPI और UPI लाइट के जरिए भोजन, यात्रा, पार्किंग और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी ने पेटीएम ऐप से रुपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की सुविधा भी दी है, जिससे भुगतान और आसान हो जाएगा।
अभियान
पेटीएम का खास अभियान
पेटीएम ने महाकुंभ 2025 के लिए 'सुरक्षा और सुविधा का महासंगम' नाम का अभियान शुरू किया है।
इस अभियान में तीर्थयात्री पेटीएम ऐप पर लकी ड्रा में भाग ले सकते हैं और 1 करोड़ रुपये के पेटीएम गोल्ड और दैनिक कैशबैक पुरस्कार जीत सकते हैं। विजेता के नाम भी ऐप पर देखे जा सकते हैं।
कंपनी का उद्देश्य छोटे और बड़े व्यापारियों को डिजिटल भुगतान से जोड़कर कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
योगदान
पेटीएम का योगदान
महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होने वाला भव्य आयोजन है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। पेटीएम ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी को गर्व का विषय बताया है।
कंपनी के अनुसार, उनके डिजिटल समाधान न केवल तीर्थयात्रियों को सुविधा देंगे बल्कि सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को भी मजबूत करेंगे।
पेटीएम ने अपनी सेवाओं से मेले में शामिल हर व्यक्ति को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव देने का वादा किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पेटीएम का पोस्ट
Suraksha aur Suvidha ka Sangam – Paytm is here at the sacred #MahaKumbh 🙏
— Paytm (@Paytm) January 13, 2025
This once-in-12-years celebration of faith and devotion brings millions together to seek blessings. We’re grateful to be part of this timeless tradition.
A heartfelt thank you to Hon’ble CM… pic.twitter.com/uCwtsbK6Hu