
कौन हैं टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स के मंगेतर आंद्रिया प्रेटी?
क्या है खबर?
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अभिनेता आंद्रिया प्रेटी से सगाई की पुष्टि कर दी है। काफी समय से वीनस-आंद्रिया के रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे थे और अब खुद टेनिस स्टार ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है। सोशल मीडिया पर आंद्रिया की खूब चर्चा हो रही है। प्रशंसक वीनस के मंगेतर के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं।
वीडियो
वीनस ने की सगाई की पुष्टि
साल 2023 के बाद पहली एकल जीत हासिल करने के बाद वीनस ने आंद्रिया से सगाई की पुष्टि की और उनके समर्थन पर बात की। वीनस ने कहा, "मेरे मंगेतर यहां हैं। उन्होंने मुझे खेलते रहने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया है।" बता दें कि वीनस एक दिग्गज टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्हें महिला टेनिस के इतिहास की सबसे प्रभावशाली और सफल खिलाड़ियों में गिना जाता है। वह 7 बार की ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन रह चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Venus Williams on her fiancées support after getting 1st singles win since 2023
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) July 23, 2025
“My fiancée is here. He really encouraged me to keep playing. Do you know how hard it is to play tennis? It’s 9 to 5 except you’re running the whole time” 😭😭😭😭
pic.twitter.com/iEb9gls5kP
परिचय
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं आंद्रिया
आंद्रिया एक इतालवी मॉडल और अभिनेता हैं। उनका जन्म डेनमार्क में हुआ था, लेकिन उनके परवरिश इटली में हुई। वे 37 साल के हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क की पढ़ाई सुसान बैटसन अकादमी से की है। आंद्रिया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 'बिर्रा इचनुसा' (2012), 'विएनी कॉन' मी (2013), 'अल्ला फाइन' (2013) और 'फ्यूरोर' (2013) जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
मुलाकात
आंद्रिया ने किया इन फिल्मों का निर्देशन
अभिनेता के अलावा आंद्रिया बतौर निर्देशक और लेखक भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 'द वुल्फ मैन' (2014), 'वन मोर डे' (2015), 'इन लविंग मेमोरी' (2015) और 'एनिमल्स' (2015) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। खास बात यह है कि इन फिल्मों की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। बता दें कि वीनस और आंद्रिया को पहली बार बीते साल जुलाई में एक साथ देखे गए थे। अब दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे।