Page Loader
क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर पहुंचाने के ये हैं आसान तरीके 
क्रेडिट स्कोर बैंक से लोन दिलाने में सहायक होता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर पहुंचाने के ये हैं आसान तरीके 

Aug 29, 2023
12:31 pm

क्या है खबर?

क्रेडिट स्कोर बैंकिंग सिस्टम में वित्तीय साख का आकलन करने का आसान तरीका है। इससे बैंक पता कर सकता है कि आपका वित्तीय लेन-देन कैसा है और यह सबसे ज्यादा लोन लेते समय काम आता है । अच्छा क्रेडिट स्कोर आसानी से लोन दिला सकता है, लेकिन कम होने पर रुकावट भी डाल देता है। 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छे वित्तीय व्यवहार को प्रदर्शित करता है। आइये क्रेडिट स्कोर को सुधारने के तरीके जानते हैं।

लोन 

एक से ज्यादा नहीं रखें लोन 

क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले एक से ज्यादा लोन को बंद कराएं। अगर आपने ज्यादा लोन लिए हैं तो इससे पता चलता है कि आपका वित्तीय प्रबंधन सही नहीं है। इससे बचने के लिए कम से कम लोन बेहतर है। कम लोन बैंक में आपकी साख भी सुधरेगा और क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाने में मददगार होगा। बता दें, कम क्रेडिट स्कोर पर बैंक आपके लोन आवेदन को निरस्त कर सकता है।

EMI

EMI का समय पर करें भुगतान 

क्रेडिट स्कोर को सुधारने का सबसे आसान तरीका है कि आपने जो भी लोन या क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी की है, उसकी समान मासिक किस्त (EMI) का भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें। इसे जमा कराने में देरी से ना केवल आपको पैनल्टी का भुगतान करना होगा, बल्कि यह लंबे समय तक क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचाती है। क्रेडिट कार्ड सीमा का कम इस्तेमाल भी वित्तीय साख को मजबूत बनाता है। इसका उपयोग 30 प्रतिशत से कम करें।