अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखने के लिए ध्यान रखें ये जरूरी बातें
क्रेडिट स्कोर किसी व्यक्ति की वित्तीय स्थिति और उसकी लोन लेने की क्षमता के बारे में जरुरी जानकारी दे देता है। क्रेडिट स्कोर से ही पता चलता है कि उसने पहले कभी लोन लिया था या नहीं और उसने वह लोन कैसे चुकाया। कर्जदाता नया कर्ज देने के लिए क्रेडिट स्कोर की मांग करते हैं और इसी आधार पर कर्ज दिया जाता है। इसलिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बहुत जरूरी है। जानिये कि अच्छा क्रेडिट स्कोर कैसे रखें।
क्या होता है क्रेडिट स्कोर?
अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि क्रेडिट स्कोर होता क्या है और इसका फायदा क्या होता है। दरअसल, क्रेडिट स्कोर किसी कर्जदार की क्रेडिट रिपोर्ट पर आधारित होता है। यह रिपोर्ट कर्जदाताओं द्वारा तैयार की जाती है। इसलिए कर्ज लेने वाले लोगों को समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को ध्यान से देखते रहना चाहिए। नया कर्ज और क्रेडिट कार्ड आदि लेने की इसकी जरूरत पड़ती है।
हमेशा क्रेडिट बैलेंस कम रखें
क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर पर असर डालते हैं। वहीं अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होंगे तो इससे क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट नहीं करना और लिमिट से ज्यादा खर्च करना भी क्रेडिट स्कोर बिगाड़ सकता है। गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड से कभी कैश न निकालें। इसे 'कैश एडवांस' माना जाता है जो आगे चलकर आपका क्रेडिट स्कोर खराब कर सकता है।
हमेशा समय पर चुकाएं बिल
अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड के सारे बिल समय पर चुका दिए जाएं। जब कोई व्यक्ति कर्ज या क्रेडिट कार्ड लेता है जो कर्ज या क्रेडिट कार्ड कंपनियां समय-समय पर अपने ग्राहक की जानकारी क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनी और ब्यूरो को देती हैं। ये कंपनियां और ब्यूरो ग्राहक की क्रेडिट रिपोर्ट तैयार करती हैं। इसलिए अगर आप समय पर बिल नहीं चुकाएंगे तो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में यह बात दर्ज होगी।
कर्ज लेने में बरतें समझदारी
क्रेडिट कार्ड बैलेंस के अलावा लोन बैलेंस अकाउंट, लाइन ऑफ क्रेडिट और दूसरे तरह के कर्ज भी इस पर असर डाते हैं। अगर आपने बहुत ज्यादा कर्ज लिया है तो यह आपका क्रेडिट स्कोर बिगाड़ सकता है।
जरूरत के समय ही लें कर्ज
अगर आप नया कर्ज ले रहे हैं तो सावधानी बरतें। कर्ज तभी लें जब उसकी जरूरत हो। यह बात भी ध्यान रखें कि कभी भी जरूरत से ज्यादा कर्ज न लें। क्रेडिट कार्ड और कर्ज के लिए बार-बार आवेदन करना भी क्रेडिट स्कोर खराब कर सकता है। दरअसल, अगर बार-बार किसी का क्रेडिट कार्ड या कर्ज का आवेदन नामंजूर होता है तो इसे क्रेडिट स्कोर के लिहाज से अच्छा नहीं समझा जाता। इसलिए आवेदन करते समय थोड़ी सावधानी बरतें।