Page Loader
घर पर सोलर पैनल लगवाकर करें कमाई, यहां जानें सबकुछ
घर पर सोलर पैनल लगाने से होता है फायदा

घर पर सोलर पैनल लगवाकर करें कमाई, यहां जानें सबकुछ

Jan 01, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

बढ़ती महंगाई में बिजली के भी दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसे में सोलर पैनल लगवाकर बिजली के दाम को कम कर सकते हैं। वहीं केंद्र सरकार भी सौलर पैनल योजना के तहत सब्सिडी दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करें। सोलर पैनल लगवाने के बाद आप कमाई भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं सोलर पैनल लगवाने का फायदा और किस तरह कर सकते हैं कमाई।

फायदा

20 साल तक मुफ्त बिजली का फायदा

अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो आप बिजली की कीमत को आधी से भी कम कर सकते हैं। केंद्र सरकार भी सोलर पैनल लगवाने के लिए छूट दे रही है। सोलर पैनल लगाने के लिए सिर्फ एक बार पैसे देने होते हैं। सोलर पैनल योजना में आप पूरे खर्च की पूर्ति पांच से छह साल में कर सकते हैं, जिसके बाद आपको 20 साल तक मुफ्त बिजली मिलेगी।

सब्सिडी

सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी

एक किलोवाट सोलर पैनल के लिए कम से कम 10 वर्ग मीटर की जगह की आवश्यकता पड़ती है। वहीं एक किलोवाट से तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल पर सरकार की तरफ से 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। तीन से 10 किलोवाट तक में 20 फीसदी सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है। इस योजना के लिए आप बिजली देने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

खर्च और लोन

सौलर पैनल लगाने का खर्च और लोन

एक किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्च तकरीबन 60,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये तक आता है। वहीं अगर आप दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसकी लागत करीब 1.25 लाख रुपये आती है, जिसमें इंस्टालेशन के फ्रेम का खर्च भी शामिल होता है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से अधिकतम 10 लाख रुपये का लोन भी दिया जा रहा है।

आवेदन

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले आपको Solarrooftop.gov.in पर विजिट करना पड़ेगा। अब अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें। इसके बाद अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें। इसके बाद राज्य के सामने किसी एक पोर्टल लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आप आवेदन कर सकते हैं। इसको भरने से पहले सावधानीपूर्वक पढ़ें। जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, जमीन से जुड़े कागज, पैन कार्ड, घोषणा पत्र चाहिए होता है। आवेदन को भरकर जमा करें। इसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा।