पोस्ट ऑफिस की इस योजना से पति-पत्नी को होगा फायदा, जानें कितना करना होगा निवेश
क्या है खबर?
पोस्ट ऑफिस में बचत योजनाओं में निवेश करने के बाद आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं।
इसमें मासिक योजना के तहत पति-पत्नी ज्वाइंट अकाउंट के जरिए हर महीने एक निश्चित राशि पा सकते हैं, लेकिन इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको एकमुश्त पैसा देना होगा।
आपको बता दें कि इस योजना में सिंगल और ज्वॉइंट (तीन व्यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं। जिसकी मैच्योरिटी पांच साल के लिए होती है।
योजना
क्या है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम योजना?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना आपको हर महीने पैसे मिलने की गारंटी है। इस योजना में 1,000 रुपये से भी अकाउंट खुल सकता है।
हर महीने एक निश्चित राशि पाने के लिए आपको सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट में नौ लाख रुपये निवेश का निवेश करना होता है। इसमें आपको 6.6 फीसदी का वार्षिक ब्याज दिया जाता है।
निश्चित अवधि के बाद आप पैसे वापस ले सकते हैं या फिर अवधि को आगे बढ़ा सकते हैं।
पैसा
कैसे मिलेगा हर महीने पैसा?
जैसा की आपको पता है कि इस योजना में 6.6 फीसदी का वार्षिक ब्याज दिया जाता है।
अगर किसी निवेशक ने इस योजना में संयुक्त खाते के जरिए नौ लाख रुपये का निवेश किया है तो उसका सालाना ब्याज 59,400 रुपये बनेगा, जिसके बाद आपको मंथली रकम 4,950 रुपये मिलेगी।
आपको बता दें कि आपका मूलधन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, क्योंकि इस योजना में सिर्फ आपको ब्याज का ही पैसा मिलेगा।
शर्त
क्या है स्कीम की शर्तें?
इस स्कीम की एक शर्त ये भी है कि आप एक साल से पहले अपनी जमा रकम निकाल नहीं सकते हैं। अगर आप दी गई अवधि से पहले यानी तीन से पांच साल के बीच में निकालते हैं तो आपके मूलधन में से एक फीसदी पैसा काटकर दिया जाएगा।
इसलिए इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको अपना पैसा दी गई अवधि के बाद ही निकालना है, जिससे आपको सारे फायदे मिल सकें।
अकाउंट
कैसे खोलें अकाउंट?
इस अकाउंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है। अकाउंट खोलने से पहले आपके पास पोस्ट ऑफिस में बचत अकाउंट होना जरूरी है। साथ ही इन दस्तावेजों को भी तैयार करना होगा।
ID प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ
एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी ID कार्ड या यूटिलिटी बिल
इन सभी दस्तावेजों के आधार पर डाकघर जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं।
जानकारी
इस योजना का लाभ लेने के लिए ये है पात्रता
योजना में सिर्फ भारतीय निवासी ही अकाउंट खोल सकता है। 10 साल से अधिक आयु का नाबालिग भी अपने नाम से यह अकाउंट खोल सकता है। अकाउंट खोलने के लिए आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं।