वीवो का मिड-रेंजर स्मार्टफोन वीवो S15e लॉन्च, जानें क्या है कीमत
वीवो ने अपनी S सीरीज के नए स्मार्टफोन वीवो S15e को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के एक्सिनोस 1080 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो 12GB तक की रैम से जुड़ा है। इस फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है।
वीवो S15e में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
वीवो S15e स्मार्टफोन में कंपनी 1,080x2,404 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इसके अलावा 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन पतले बेजल के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन शामिल किया गया है। इस फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन का पिछला पैनल LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है।
वीवो S15e में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो S15e स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। वहीं, f/2.2 अपर्चर के साथ आठ मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वीवो S15e में एक्सिनोस 1080 प्रोसेसर का इस्तेमाल
वीवो S15e स्मार्टफोन सैमसंग के एक्सिनोस 1080 चिपसेट से लैस है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड OriginOS काम करता है। इस फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाी, ब्लूटूथ 5.2, GPS/A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट और NFC जैसे विकल्प शामिल हैं।
जानें क्या है वीवो S15e स्मार्टफोन की कीमत
वीवो S15e स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) तय की गई है। यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,900 रुपये) है इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,250 रुपये) है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- फ्लोराइट ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू और राइम गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वीवो लगातार वैश्विक बाजार में अपने पैर फैला रहा है। वीवो को 2020 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 37 करोड़ से ज्यादा लोग वीवो के फोन का इस्तेमाल करते हैं।