Page Loader
वीवो V23e 5G पर मिल रही है 5,000 रुपये की छूट, जानें इसकी नई कीमत
10 मई तक वीवो V23e 5G में मिल रही 5,000 रुपये की छूट

वीवो V23e 5G पर मिल रही है 5,000 रुपये की छूट, जानें इसकी नई कीमत

May 08, 2022
12:03 pm

क्या है खबर?

वीवो V23e 5G स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से एक विशेष छूट दी जा रही है, जिससे फोन की कीमत में 5,000 रुपये की कमी आ जाएगी। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,050mAh की बैटरी दी गई है।

डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले

वीवो V23e 5G में 6.44 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन, पतले बेजेल्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। पीछे की तरफ हैंडसेट में तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस- सनशाइन गोल्ड और मिडनाइट ब्लू में उपलब्ध है। फोन का डाइमेंशन 160.87x74.28mm, मोटाई 7.41mm और वजन 172 ग्राम है।

प्रोसेसर

फोन में है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर

वीवो V23e 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। फोन का इंटरनल स्टोरोज माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V 5.1, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच OS 12 पर काम करता है।

कैमरा

हैंडसेट में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

वीवो V23e 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, आठ मेगापिक्सलका अल्ट्रा-वाइड शूटर और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में मिलने वाले सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। स्मार्टफोन में 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,050mAh की बैटरी है।

कीमत

जानें वीवो V23e 5G स्मार्टफोन की नई कीमत

भारत में वीवो V23e 5G स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये है। 5,000 रुपये की छूट मिलने के बाद इस स्मार्टफोन की नई कीमत 20,990 रुपये हो जाएगी। ICICI बैंक, IDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार्ड यूज करने पर कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 10 मई तक जारी रहेगा। कंपनी के मुताबिक, कैशबैक ऑफर वीवो इंडिया की ऑफिशियल साइट और ऑफलाइन रिटेलर स्टोर पर मिल रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)

क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।