
लॉन्च से पहले ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G के स्पेसिफिकेशन आए सामने
क्या है खबर?
ओप्पो कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है। यूरोप में लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।
इस स्मार्टफोन को ओप्पो रेनो 7 लाइट 5G का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है, क्योंकि फोन में वही डिजाइन और स्पेसिफिकशंस बताए गए हैं।
यह फोन स्नेपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
हैंडसेट में हो सकती है 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले
लॉन्च से पहले रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G स्मार्टफोन 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रेजॉल्य़ूशन 2,400x1,080 पिक्सल बताया गया है।
इस फोन में पंच होल कटआउट दिखाया गया है, जो कि डिस्प्ले के टॉप पर बाएं कोने पर है। पावर बटन दाहिनी साइड में दिया गया है और वॉल्यूम रॉकर फोन के लेफ्ट स्पाइन में फिट किए गए हैं।
प्रोसेसर
ओप्पो रेनो 8 लाइट फोन में होगा स्नेपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलर OS पर चलता है।
इसमें 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा ,जिससे स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा
ओप्पो रेनो 8 लाइट में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा दो अन्य लेंस भी होंगे, जिनका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी है।
कीमत
क्या हो सकती है ओप्पो रेनो 8 की कीमत?
ओप्पो रेनो 8 की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की स्पष्ट जानकारी लॉन्चिंग के दौरान सामने आएगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये तक हो सकती है।
ओप्पो रेनो 8 सीरीज में रेनो 8, रेनो 8 प्रो, रेनो 8 प्रो प्लस स्मार्टफोन्स आ सकते हैं। चीन में लॉन्च करने के बाद इन तीनों स्मार्टफोन्स को कंपनी वैश्विक बाजार में पेश कर सकती है।
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G को कब आधिकारिक बनाया जाएगा, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।