LOADING...
विदेश में रहने की बना रहें योजना? इन वित्तीय बातों पर जरूर दें ध्यान
आवासीय बदलाव के बारे में अपने बैंक को सूचना दें (तस्वीर: पिक्साबे)

विदेश में रहने की बना रहें योजना? इन वित्तीय बातों पर जरूर दें ध्यान

Aug 19, 2023
01:23 pm

क्या है खबर?

अगर आप पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में अमेरिका, रूस या किसी अन्य देश जाने की योजना बना रहे हैं तो जाने से पहले अपनी वित्तीय योजना जरूर बना लें। सबसे पहले आवासीय बदलाव के बारे में अपने बैंक को सूचना दें और भारत में निवेश से होने वाली भविष्य की आय का प्रबंधन करने के लिए अपने अकाउंट को गैर-निवासी साधारण (NRO) में परिवर्तित करें। आइये जानते हैं वित्तीय मामलों से जुड़ी किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।

बकाया

बकाया टैक्स या लोन का करें भुगतान

विदेश जाने से पहले आपको भारत में किसी भी बकाया टैक्स या लोन का भुगतान अनिवार्य तौर पर करना चाहिए। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) या सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) जैसे किसी भी मौजूदा सेवानिवृत्ति अकाउंट की समीक्षा करें और समझें कि विदेश जाने से उन पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। विदेशी कमाई जमा करने के लिए आप विदेश जाने के बाद एक गैर-प्रवासी भारतीय (NRI) अकाउंट भी खोल सकते हैं।

समीक्षा

बीमा पॉलिसी की करें समीक्षा

जब आप विदेश रहने के लिए जाते हैं, तब आपकी मौजूदा बीमा पॉलिसियों की स्थिति अलग हो सकती है। बीमा आम तौर पर वैध रहता है, लेकिन निरंतर कवरेज पाने के लिए बीमा कंपनी को निवास में बदलाव के बारे में जानकारी देना जरूरी है। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां ​​विदेश में होने वाले चिकित्सा खर्चों को कवर नहीं कर सकती, इसलिए सलाह दी जाती है कि पॉलिसी की शर्तों की जांच करें और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा खरीदने पर विचार करें।