
विप्रो के अध्यक्ष रिशद प्रेमजी की कितनी है संपत्ति?
क्या है खबर?
टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के अध्यक्ष रिशद प्रेमजी देश के जाने-माने व्यवसायी और विप्रो के पूर्व चेयरमैन अरबपति अजीम प्रेमजी के पुत्र हैं।
रिशद का जन्म 9 जनवरी, 1977 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था।
अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से पूरी की और इसके बाद वेस्लेयन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की।
करियर
रिशद प्रेमजी का करियर
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रिशद ने 2 साल बेन एंड कंपनी के लिए और 4 साल अमेरिका में GE कैपिटल के लिए काम किया।
उन्होंने 2007 में अपने पिता की कंपनी विप्रो में बिजनेस मैनेजर के रूप में काम करना शुरू किया था।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने रिशद को उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमताओं और समाज के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए 2014 में यंग ग्लोबल लीडर नामित किया था।
संपत्ति
रिशद प्रेमजी की संपत्ति
रिशद विप्रो-GE ज्वाइंट वेंचर और विप्रो एंटरप्राइजेज दोनों के बोर्ड में कार्यरत हैं। वह अजीम प्रेमजी परोपकारी पहल के निदेशक मंडल में भी कार्यरत हैं।
इसके साथ ही वह अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बोर्ड में भी सदस्य हैं, जो देश के सबसे बड़े गैर-लाभकारी संगठनों में से एक है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिशद की अनुमानित संपत्ति 41 करोड़ रुपये है और उनके पिता अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति 76,000 करोड़ रुपये से अधिक है।