
महाराष्ट्र: पुणे में निजी हेलीकॉप्टर भारी बारिश के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ, 4 लोग थे सवार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को भारी बारिश के कारण हैदराबाद से मुंबई जा रहा एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे।
हेलीकॉप्टर के नीचे गिरने के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उसमें सवार सभी चारों लोगों को बाहर निकाला।
इनमें से 3 को हल्की चोटें आई हैं, जबकि पायलट को ज्यादा चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर बचाव दल भी पहुंच गया है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) पंकज देशमुख ने बताया कि निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर हैदराबाद से 3 लोगों को लेकर मुंबई के जुहू इलाके में जा रहा था। इसी दौरान पुणे के पौड गांव के ऊपर से गुजरते समय तेज बारिश के कारण वह अनियंत्रित होकर एक खेत में गिर गया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पायलट सहित सभी 4 लोगों को बाहर निकाला। इनमें से तीन को हल्की चोटें लगी हैं।
वीडियो
सामने आया घटना का वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर उड़ते-उड़ते अचानक नीचे की ओर आने लगता है और फिर पेड़ों से टकराते हुए सीधे जमीन पर गिर जाता है।
SP देशमुख ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर AW 139 में कैप्टन आनंद के अलावा डीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम सवार थे। हादसे में कप्तान आनंद को गंभीर चोटें आई हैं और उनका अस्प्ताल में उपचार जारी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें हादसे का वीडियो
Pune, Maharashtra: Helicopter AW 139 en route from Mumbai to Hyderabad met with an accident. Captain Anand and three others—Deer Bhatia, Amardeep Singh, and SP Ram—sustained serious injuries. The incident occurred mid-flight pic.twitter.com/vbHPjMOOCL
— IANS (@ians_india) August 24, 2024