
रिलायंस की अब ईस्पोर्ट्स व्यवसाय पर नजर, इस कंपनी से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी राइज ने भारत में ईस्पोर्ट्स उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉस्ट ईस्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की है।
इसके तहत एक नई संयुक्त उद्यम यूनिट का गठन होगा, जो रिलायंस जियो के डिजिटल मनोरंजन प्लेटफॉर्म जियो गेम्स पर ईस्पोर्ट्स आयोजनों को होस्ट करेगी। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिलेंगे।
इस साझेदारी के तहत ब्लास्ट ईस्पोर्ट्स अपनी विशेषज्ञता और वैश्विक नेटवर्क का उपयोग करेगा, जबकि जियो अपनी तकनीक, वितरण पहुंच और स्थानीय संबंधों का लाभ उठाएगी।
सेवाएं
कौन-कौनसी सेवाएं देंगी कंपनियां?
कंपनी ने बताया कि यह संयुक्त उद्यम ईस्पोर्ट्स के पूरे दायरे में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। इसमें प्रकाशकों और प्रायोजकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं शामिल होंगी।
इसके तहत उनके ब्रांड को बढ़ावा देना और उनके लिए ईस्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन करना जैसी सेवाएं हैं।
इसके अलावा, यह वेंचर टूर्नामेंट मैनेजमेंट भी करेगा, जिसमें योजना, आयोजन और संचालन शामिल होगा।
यह ईस्पोर्ट्स इवेंट्स को सही दर्शकों तक पहुंचाएगा, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी। प्रोडक्शन और प्रसारण सेवाएं भी इसका हिस्सा होंगी।
बयान
साझेदारी को लेकर दोनों कंपनियों ने क्या कहा?
ब्लास्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रॉबी डोएक ने कहा, "भारत दुनिया के सबसे रोमांचक और तेजी से बढ़ते गेमिंग बाजारों में से एक है। यह संयुक्त उद्यम भारतीय ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम को विकसित करने के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर चमकने के लिए नए रास्ते भी बनाएगा।"
रिलायंस स्पोर्ट्स के प्रमुख देवांग भीमज्यानी ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि इस साझेदारी के साथ, भारत ईस्पोर्ट्स में अपनी पूरी क्षमता को साकार करने में सक्षम होगा।"