
इन सैमसंग स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया स्कैन QR फीचर, डिजिटल पेमेंट्स होंगे आसान
क्या है खबर?
टेक कंपनी सैमसंग भारत में यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट्स की प्रक्रिया आसान बनाने जा रही है।
कंपनी के स्मार्टफोन्स में नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है, जिससे यूजर्स QR कोड स्कैन कर पेमेंट्स कर पाएंगे।
सैमसंग ने बताया है कि नए स्कैन QR फीचर का फायदा इसके गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा।
नया फीचर फोन के क्विक पैनल में जाकर ऐक्सेस किया जा सकेगा और यूजर्स पेमेंट कर पाएंगे।
फीचर
केवल भारतीय यूजर्स के लिए आया फीचर
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने बताया है कि नया फीचर खास तौर से भारतीय यूजर्स के लिए तैयार किया गया है।
कंपनी ने बताया है कि इसके साथ यूजर्स सैमसंग पे का इस्तेमाल करते हुए भुगतान कर पाएंगे।
इस फीचर का फायदा केवल सैमसंग पेमेंट्स ऐप में ही नहीं बल्कि सीधे कैमरा ऐप में जाने पर भी मिलेगा।
यानी कि कैमरा में कोई QR कोड स्कैन होते ही यूजर्स को सैमसंग पे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे स्कैन QR फीचर
अपने सैमसंग डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आपको कैमरा ओपन करने के बाद UPI QR कोड की ओर पॉइंट करना होगा।
फीचर अपने आप सैमसंग पे या सैमसंग पे मिनी की मदद से भुगतान का विकल्प देगा।
इसके बाद आप भुगतान की रकम और UPI पिन एंटर कर पेमेंट कर पाएंगे।
बता दें, सैमसंग पे ऐप में यूजर्स अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर UPI पेमेंट्स कर सकते हैं।
डिवाइसेज
इन सैमसंग फोन्स में मिलेगा नया फीचर
सैमसंग ने कहा है कि नया QR कोड फीचर यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ रोलआउट किया जा रहा है।
जिन स्मार्टफोन्स को नया फीचर दिया जाएगा, उनमें गैलेक्सी A सीरीज, गैलेक्सी M सीरीज और गैलेक्सी Z सीरीज के सभी डिवाइस शामिल हैं।
फ्लैगशिप गैलेक्सी S सीरीज और गैलेक्सी नोट सीरीज के अलावा फोल्डेबल डिवाइसेज में भी यह फीचर दिया जाएगा।
हालांकि, सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में वक्त लग सकता है।
बैकअप
फोटोज बैकअप फीचर बंद कर रही है कंपनी
सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को कंपनी लंबे वक्त से एक चेतावनी भी दिखा रही थी, जिसमें सैमसंग क्लाउड पर सेव फोटोज और डाटा डाउनलोड करने को कहा गया था।
अगर आपने ऐसा नहीं किया है और आपकी फोटोज सैमसंग क्लाउड पर सेव हैं तो देर नहीं करनी चाहिए।
दरअसल, कंपनी अपनी इमेज बैकअप सेवा बंद कर रही है, जो अभी सैमसंग क्लाउड का हिस्सा है।
इसके बाद क्लाउड पर सेव यूजर्स की फोटोज डिलीट कर दी जाएंगी।
विकल्प
क्लाउड स्टोरेज पर सेव कर सकते हैं डाटा
अपना वनड्राइव अकाउंट डिवाइस कनेक्ट करने के बाद जरूर यजर्स माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड स्टोरेज में बैकअप ले सकेंगे।
हालांकि, ऐसे यूजर्स को केवल 5GB स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिससे ज्यादा स्टोरेज के लिए उन्हें भुगतान करना होगा।
अपने डाटा का क्लाउड बैकअप लेना चाहें तो गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स जैसी कई सेवाएं फ्री लिमिटेड क्लाउड स्टोरेज ऑफर करती हैं।
क्लाउड स्टोरेज पर सेव आपका डाटा सुरक्षित रहता है और किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकता है।