पेटीएम और फोनपे में जोड़ सकते हैं कई बैंक अकाउंट, जानें प्रक्रिया
पेटीएम और फोनपे दोनों ही लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इन दोनों प्लेटफॉर्म का उपयोग करके यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए यूजर्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भुगतान कर सकते हैं। ये दोनों प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को एक समय में ऐप के भीतर एक से अधिक बैंक अकाउंट को लिंक करने की अनुमति देती हैं। बैंक अकाउंट जोड़ते समय आपके पास एक सक्रिय ATM या डेबिट कार्ड होना आवश्यक है।
फोनपे में एक से अधिक बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?
फोनपे में एक से अधिक बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर फोनपे ऐप को ओपन करें और स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में दिख रहे 'प्रोफइल आइकन' पर टैप करके मेनू से 'ऐड न्यू बैंक' विकल्प को चुनें। इसके बाद अपना बैंक चुनें फोनपे खुद रूप से आपके अकाउंट का विवरण प्राप्त करेगी और उन्हें आपकी प्रोफाइल से लिंक करेगी। अब 'सेट UPI पिन' विकल्प को चुनकर UPI पिन सेट करें।
पेटीएम में कैसे जोड़ें कई अकाउंट?
पेटीएम में कई बैंक अकाउंट को जोड़ने के लिए ऐप को ओपन करके स्क्रीन के ऊपरी बाएं किनारे पर मौजूद 'प्रोफाइल आइकन' पर टैप करें। इसके बाद स्क्रीन के निचले हिस्से में 'पेमेंट सेटिंग्स' विकल्प पर टैप करें और अब आपको 'UPI एंड लिंक्ड बैंक अकाउंट' विकल्प दिखाई देगा। यहां 'न्यू बैंक अकाउंट' विकल्प पर क्लिक करके अपने बैंक को चुनें। अब ऐप खुद पूरा अकाउंट विवरण लिंक कर लेगा।