Page Loader
इंडिगो की हैदराबाद जा रही उड़ान में बम की धमकी, नागपुर के लिए किया डायवर्ट
इंडिगो के विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप

इंडिगो की हैदराबाद जा रही उड़ान में बम की धमकी, नागपुर के लिए किया डायवर्ट

Sep 01, 2024
01:48 pm

क्या है खबर?

भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की जबलपुर से हैदराबाद जा रही उड़ान में रविवार को बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद विमान को तत्काल नागपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। नागपुर में विमान को खाली स्थान पर खड़ा किया गया और उसके बाद सभी यात्रियों को नीचे उतार लिया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने बम स्क्वॉयड दस्ते के साथ विमान में बम की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला।

धमकी

विमान के उड़ान भरने के बाद मिली धमकी

इंडिगो ने कहा कि सुबह विमान संख्या 6E-7308 ने मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद टॉयलेट में विमान में बम होने की धमकी का संदेश लिखा कागज मिल गया। इस पर विमान को नागपुर डायवर्ट कर वहां उतारा गया। इंडिगो ने कहा कि विमान की लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और उनके जलपान की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा जांच के बाद विमान में कुछ नहीं मिला।

पुनरावृत्ति

पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी

इससे पहले 22 अगस्त को मुंबई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी और विमान को वहां उतारा गया था। यात्रियों को उतारने के बाद विमान की गहन सुरक्षा जांच की गई थी, जिसमें वह केवल अफवाह निकली थी। विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर 'उड़ान में बम है' संदेश लिखा मिला था।