हैदराबाद: 450 रुपये से 27 लाख तक, ऐसा रहा बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी का इतिहास
देशभर में धूम-धाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके दौरान भगवान गणेश की पूजा होती है। हैदराबाद के बालापुर में इस त्योहार के समापन के बाद एक ऐतिहासिक नीलामी कराई जाएगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। दरअसल, यहां भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के बाद उन्हें चढ़ाए गए लड्डू की नीलामी की जाती है। यह लड्डू साधारण लड्डू नहीं होता, बल्कि इसका आकार विशाल होता है। आइए सालों से हो रही इस नीलामी का इतिहास जानते हैं।
मंगलवार की सुबह होगी इस लड्डू की नीलामी
गणेशोत्सव को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में विनायक चविथि कहा जाता है। हर साल की तरह इस साल भी बालापुर में इस त्यौहार के संपन्न होने के बाद नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इस साल यह नीलामी मंगलवार की सुबह होने वाली है। नीलामी से पहले ही कई भक्तों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है और वे इसमें हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। इस नीलामी में पिछली नीलामियों में शामिल लोगों के साथ-साथ 5 नए लोग भी हिस्सा लेंगे।
बालापुर में 1994 से शुरू हुई थी लड्डू की नीलामी की परंपरा
बालापुर में लड्डू की नीलामी की परंपरा 1994 से शुरू हुई थी, जब कोलन मोहन रेड्डी नामक किसान ने उस साल लड्डू को 450 रुपये में खरीदा था। इस नीलामी से जुटाया गया पैसा विकास के लिए उपयोग होता है। पिछले साल 21 किलो के इस बंगारू लड्डू (गोल्डन लड्डू) को दसारी दयानंद रेड्डी नामक व्यक्ति ने 27 लाख रुपये में खरीदा था। उत्सव के आयोजकों को यकीन है कि इस साल की बोली 27 लाख रुपये से अधिक लगेगी।
इस साल समिति ने बोली लगाने की प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव
बता दें कि इस नीलामी का आयोजन बालापुर गणेश उत्सव समिति द्वारा करवाया जाता है। इस साल इस समिति ने बोली लगाने की प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है। अब गैर स्थानीय लोगों की तरह बालापुर के स्थानीय लोगों के लिए भी पिछले साल की सफल बोली राशि को आधार राशि के रूप में जमा कराना अनिवार्य होगा। अभी तक स्थानीय लोगों को रकम चुकाने के लिए एक साल का समय दिया जाता था।
गणेश प्रतिमा के विसर्जन के बाद लोग लगा सकेंगे लड्डू पर बोली
मंगलवार की सुबह बालापुर में पूजा-अर्चना के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक विसर्जित कर दिया जाएगा। इसके बाद नीलामी शुरू होगी, जिसके दौरान लोग गणेश जी को अर्पित बंगारू लड्डू को खरीदने के लिए बोली लगा सकेंगे।