
CEO विजय शेखर शर्मा को SEBI से नोटिस मिलने के बाद पेटीएम के शेयर में गिरावट
क्या है खबर?
पेटीएम के शेयर में आज (26 अगस्त) 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, जिससे पेटीएम के शेयर की कीमत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दिन के सबसे निचले स्तर 505.55 रुपये प्रति शेयर पर आ गई।
पेटीएम के शेयर में गिरावट उस रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें कहा गया कि पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा और बोर्ड के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
गिरावट
बाजार बंद होने तक ये रहा शेयर का हाल
शेयर बाजार बंद होने तक आज पेटीएम के शेयर में 4.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, जिससे इसके प्रति शेयर की कीमत 530 रुपये पर पहुंच गई।
बता दें कि शर्मा और बोर्ड के सदस्यों को IPO उल्लंघनों पर बाजार नियामक SEBI के कारण बताओ नोटिस का सामना करना पड़ा है।
जांच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिले इनपुट के आधार पर शुरू की गई थी, जिसने इस साल की शुरुआत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच की थी।
प्रतिबंध
पेमेंट्स बैंक पर लगा था प्रतिबंध
SEBI के नोटिस का अभी तक शर्मा और बोर्ड के अन्य सदस्यों कोई भी जवाब नहीं दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में पेटीएम शेयर की कीमत गिरकर 480 रुपये तक पहुंच सकती है।
इसी साल जनवरी में RBI ने नियमों के उल्लंघन के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPB) पर प्रतिबंध लगा दिया था। उस समय RBI ने PPB को जमा, लोन और डिजिटल वॉलेट सहित अधिकांश काम 29 फरवरी तक बंद करने का निर्देश दिया।