पार्टनरशिप फर्म के नाम से लेना है पैन कार्ड तो ऐसे करें अप्लाई

वित्तीय लेनदेन और निवेश के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है, इसके बिना बैंक से ज्यादा रकम निकालने और जमा करने में दिक्कत आती है। अगर आप किसी के साथ साझा बिजनेस कर रहे हैं तो आपको फर्म के नाम पर भी एक पैन कार्ड बनवाना पड़ेगा। ऐसा न करने पर आपको वित्तिय लेनदेन में मुश्किलें आ सकती है। आइए जानते हैं कि किसी फर्म के नाम पर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करते हैं।
पैन कार्ड के जरिए आप फर्म के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाते में 50,000 से ज्यादा कैश जमा करने पर होता है। विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक कराना। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना। फर्म के नाम पर कोई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदना या बिक्री करना। अगर आपकी फर्म का माल विदेश या देश में ही बेचा जाता है तो इस लेनदेन में पैन कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
अगर आप पार्टनरशिप फर्म के नाम पर पैन कार्ड बनवाने जा रहे हैं, तो इन दस्तावेजों को तैयार कर लें। इन दस्तावेजों की मदद से आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने में आसानी होगी। पार्टनरशिप कॉन्ट्रैक्ट व्यक्तियों की संख्या बिजनेस एग्रीमेंट मुनाफे का बंटवारा पार्टनरशिप में म्यूचुअल एजेंसी जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी। ऐसा करने के बाद ही पैन कार्ड को पार्टनरशिप फर्म के लिए जारी किया जाता है।
भारत के नोटरी के तहत पार्टनरशिप एग्रीमेंट बनवाना चाहिए। इस एग्रीमेंट में एक पार्टनर को मैनेजिंग पार्टनर के रूप में दिखाना चाहिए, जो फर्म की तरफ से साइन करने का जिम्मेदार होगा। पार्टनरशिप के गठन की तारीख लिखी होनी चाहिए। फर्म का पता लिखा होना चाहिए। एग्रीमेंट के सभी कागजों पर सभी पार्टनर के साइन होने चाहिए। एक रबर स्टैंप लगी होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन फॉर्म में मैनेजिंग पार्टनर के साइन होने चाहिए।
सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineservices.nsdl पर जाएं इसके बाद एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें और फॉर्म 49A को चुनें। अब कैटेगरी में फर्म को चुनें और पुरी जानकारी को भरकर सबमिट कर दें। फार्म के जमा होने के बाद कन्फर्म विकल्प को चुनें। अब पैन कार्ड बनवावे का शुल्क जमा कर दें। यह शुक्ल आप नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद पैन कार्ड दिए गए पते पर आ जाएगा।
NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म को भरने के बाद सभी दस्वावेजों और शुल्क के साथ NSDL कार्यालय भेज दें। इसको भेजने के लिए 15 दिन का समय रहता है, जिसके बाद आपके पते पर पैन कार्ड आ जाएगा।
NDLS ई-गवर्नेंस इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट, NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, 5वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास, पुणे- 411016।