
अगर खाते में अचानक आ जाए बहुत सारा पैसा तो जानिए क्या करें
क्या है खबर?
डिजिटल ट्रांजेक्शन में अगर एक अंक भी गलत हो गया तो पैसा कहीं और चला जाता है।
एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद में देखने को मिला था, जहां एक किसान के खाते में अचानक से 15 लाख रुपये आ गए।
इनमें से किसान ने नौ लाख रुपये खर्च कर दिए, जिसकी वजह से वह मुसीबत में पड़ गया है।
अगर ऐसा आपके साथ भी हुआ है तो इन परिस्थितियों में क्या करना चाहिए, आइए जानते हैं।
जानकारी
खाते में पैसा आने पर न करें ये बड़ी गलती
अगर आपके खाते में भी अचानक से पैसे आ जाएं तो आप महाराष्ट्र के किसान की तरह गलती न करें। ऐसा करने पर आप भी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
पैसों को खर्च करने की जगह अपने बैंक को सूचित करें ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।
अगर सूचना नहीं दी तो कुछ समय बाद बैंक खुद आपसे इन पैसों को वापस करने के लिए कहेगा।
जानकारी
पैसे खर्च करने पर क्या होगा?
अगर खाते में आए हुए पैसों को आपने खर्च कर दिए, तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसी स्थिति तभी आ सकती है, जब आपके खिलाफ कोई शिकायत करेगा। अगर शिकायत के बाद भी आप पैसा वापस नहीं करते हैं, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
ऐसी कानून कार्रवाई में फंसने से अच्छा है कि इन पैसों के बारे में खुद बैंक को सूचित कर दें।
जानकारी
पता लगाएं किसने भेजा है पैसा
अगर खाते में आया हुआ पैसा आपका नहीं है, तो बैंक से इसके बारे में जरूरी सवाल पूछें।
दरअसल, अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई बार आतंकी गतिविधि या हवाला का पैसा भी गलती से आ जाता है।
खाते में ज्यादा पैसा आने पर इनकम टैक्स के अलावा कई सरकारी एजेंसी भी जांच पड़ताल में जुट जाती है।
ऐसी दशा में आपको अपने बैंक से जरूर संपर्क करना चाहिए, ताकि किसी बड़ी समस्या में न फंस जाए।
जानकारी
जानें क्या हुआ महाराष्ट्र के किसान के साथ
महाराष्ट्र के किसान जनार्दन ओटे के बैंक खाते में 17 अगस्त, 2021 को अचानक 15,34,626 रुपये जमा हुए, जिससे वह खुश हो गया।
इसके बाद किसान ओटे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया और कहा कि पैसा देने के लिए आभार।
दरअसल, ये पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं भेजा था, गलती से ओटे के खाते में आ गया था।
अब ओटे इस मुसीबत में फंस गया है कि इतनी बड़ी रकम वह बैंक को कैसे वापस करेगा।
जानकारी
गलत ट्रांजेक्शन पर क्या है RBI का निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, अगर किसी वजह से ट्रांजेक्शन गलत जगह चला गया है तो आप तुरंत बैंक को सूचित करें। RBI कहता है कि आपकी ऐसी शिकायत पर बैंक को तुरंत एक्शन लेना पड़ेगा।