Page Loader
बजट 2024: स्टार्टअप को बढ़ावा देने की कोशिश, सभी निवेशक वर्गों के लिए एंजल टैक्स समाप्त
निर्मला सीतारमण ने एंजल टैक्स समाप्त करने की घोषणा की

बजट 2024: स्टार्टअप को बढ़ावा देने की कोशिश, सभी निवेशक वर्गों के लिए एंजल टैक्स समाप्त

लेखन गजेंद्र
Jul 23, 2024
12:31 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बढ़ा ऐलान किया। उन्होंने निवेशकों के सभी वर्गों के लिए एंजल टैक्स समाप्त कर दिया। काफी समय से इसे समाप्त करने की मांग हो रही थी। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस फैसले का स्वागत किया। पिछले साल केंद्रीय बजट में एंजल टैक्स प्रावधान में बदलाव करने से विदेशी निवेशकों द्वारा देश में स्टार्टअप निवेश को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।

एंजल टैक्स

क्या है एंजल टैक्स?

नाम से आकर्षक लगने वाला एंजल टैक्स कोई छूट नहीं देता। यह आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 56(2)(viib) के तहत एक प्रावधान है। यह अनिवार्य रूप से स्टार्टअप द्वारा बाहरी निवेशकों से प्राप्त निवेश को अन्य स्रोतों से आय के रूप में मानता है और इस पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाता है। इसे 2012 में शुरू किया गया था, ताकि बढ़े मूल्यांकन पर कंपनियों के शेयरों की खरीद के माध्यम से बेहिसाब धन का उपयोग रुक सके।

रिकॉर्ड

लगातार 7वीं बार सीतारमण ने पेश किया बजट

निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार देश का बजट पेश करने वाली इकलौती वित्त मंत्री बन गई हैं। सीतारमण ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दूसरे कार्यकाल में 31 मई, 2019 को वित्त मंत्री का कामकाज संभाला था। उनसे पहले अरुण जेटली वित्त मंत्री थे। सीतारमण से पहले सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रहे मोरारजी देसाई के नाम है। उन्होंने कुल 10 बार (8 पूर्ण और 2 अंतरिम) आम बजट पेश किया है।