Page Loader
केरल में फंसे F-35 विमान को हैंगर में ले जाया गया, ब्रिटेन से आई टीम
केरल में फंसे ब्रिटेन के विमान को हैंगर में शिफ्ट किया गया है

केरल में फंसे F-35 विमान को हैंगर में ले जाया गया, ब्रिटेन से आई टीम

लेखन आबिद खान
Jul 06, 2025
04:29 pm

क्या है खबर?

केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर खड़े ब्रिटेन के लड़ाकू विमान F-35 को हैंगर में शिफ्ट कर दिया गया है। यहीं पर मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहॉल केंद्र में इसकी मरम्मत की जा सकती है। इसके लिए ब्रिटेन से आज 40 इंजीनियरों की एक टीम भी केरल पहुंची है। ये टीम ही तय करेगी कि विमान की भारत में ही मरम्मत की जाएगी या ब्रिटेन ले जाया जाएगा। बता दें कि विमान 22 दिनों से हवाई अड्डे पर ही खड़ा है।

केरल 

केरल में कैसे आ गया ब्रिटेन का विमान?

यह विमान ब्रिटेन की रॉयल नेवी के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है। यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास के दौरान उड़ान भर रहा था। 14 जून को इसने केरल तट से लगभग 100 नॉटिकल मील दूरी से उड़ान भरी थी, लेकिन ईंधन की कमी के चलते अपने बेस पर नहीं लौट सका। इसके बाद विमान ने तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।

बयान

ब्रिटेन ने जताया भारत का आभार

ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा, "ब्रिटेन की एक इंजीनियरिंग टीम को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर F-35 विमान की मरम्मत करने के लिए तैनात किया गया है। ब्रिटेन ने रखरखाव मरम्मत और ओवरहाल सुविधा में जगह की पेशकश स्वीकार कर ली है। मानक प्रक्रिया के अनुरूप इंजीनियरों के आने के बाद विमान को स्थानांतरित किया जाएगा, जो मरम्मत प्रक्रिया के लिए आवश्यक विशेषज्ञ उपकरण ले जा रहे हैं। हम भारतीय अधिकारियों और हवाई अड्डे की टीमों के बहुत आभारी है।"