जार के संस्थापक मिस्बाह अशरफ ने बीच में छोड़ दी थी पढाई, आज इतनी है संपत्ति
मिस्बाह अशरफ जार नामक कंपनी के संस्थापक हैं, जो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो भारत में मध्यम वर्ग के लोगों को बचत और निवेश करने में मदद करती है। अशरफ का जन्म बिहार के नालंदा में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म होने के कारण उन्हें अक्सर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन वह हमेशा आगे बढ़ना चाहते थे। उन्होंने दूसरे वर्ष में कॉलेज छोड़ दिया और अपना पहला स्टार्टअप सिबोला खोला, जो विफल हो गया।
मिस्बाह अशरफ की संपत्ति
सिबोला के बाद, अशरफ ने अपनी अगली कंपनी मार्सप्ले शुरू की, जिसे सफलता मिलने के बाद एक फर्म ने खरीद लिया। मार्सप्ले की सफलता के बाद, अशरफ ने अपनी तीसरी कंपनी जार को लॉन्च करने का फैसला किया। जार ने लॉन्च के बाद केवल 18 महीनों में प्लेटफॉर्म पर 1.1 करोड़ यूजर्स को पार कर लिया था और कंपनी ने 476 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ की अनुमानित कुल संपत्ति 164 करोड़ रुपये है।