ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की शुरू हुई डिलीवरी, 187 किलोमीटर की देती है रेंज
ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। बेंगलुरू का यह स्टार्टअप अपने ग्राहकों को पहले साल में बाइक पर 3 फ्री सर्विस भी दे रहा है। इसके तहत 50,000 किलोमीटर या 3 साल की वारंटी को 5 साल या 75,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही ग्राहक 3 साल की मोटर वारंटी, रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) और चार्जिंग पार्टनर्स के माध्यम से 12,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों का लाभ उठा सकते हैं।
3 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार
ओबेन रोर परफॉर्मेंस E-बाइक 8kWh IPMSM मोटर और 4.4kWh LFP सेल-आधारित बैटरी पैक के साथ आती है। यह सेटअप इसे 3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 187 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। बाइक की सबसे खास बात ये है कि यह बिना फास्ट-चार्जिंग तकनीक के चार्ज होने में महज 2 घंटे का समय लेती है। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।