
व्हाट्सऐप पर किसे मिलता है ब्लू टिक? जानिए इसे प्राप्त करने का तरीका
क्या है खबर?
फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर तो कई लोगों की प्रोफाइल पर ब्लू टिक देखा होगा, जो उनकी प्रोफाइल के वेरिफाइड होने का सबूत होता है। बहुत कम लोगों को पता है कि व्हाट्सऐप पर भी ब्लू टिक की सुविधा दी जाती है। इस प्लेटफॉर्म पर इसे पाने की प्रक्रिया और शर्तें बाकी सोशल मीडिया ऐप्स से थोड़ी अलग होती है। आइये जानते हैं मेटा के इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर ब्लू टिक किसे और कैसे मिलता है।
शर्त
केवल ऐसे अकाउंट पर मिलता है ब्लू टिक
व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक आम यूजर्स को नहीं मिलता। यह सुविधा केवल बिजनेस अकाउंट्स के लिए होती है। अगर, आपका अकाउंट व्हाट्सऐप बिजनेस पर रजिस्टर्ड है और आपने जरूरी दस्तावेज और जानकारी दी है, तभी आप इस वेरिफिकेशन के लिए योग्य माने जाएंगे। मेटा वेरिफाइड नाम की इस सर्विस के तहत यूजर्स को सिर्फ ब्लू टिक ही नहीं, बल्कि अकाउंट सपोर्ट, सुरक्षा और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। यह एक मासिक शुल्क आधारित सब्सक्रिप्शन प्लान है।
तरीका
इस तरह प्राप्त कर सकते हैं ब्लू टिक
बिजनेस अकाउंट वेरिफाई होने पर ब्लू टिक कॉल टैब, बिजनेस प्रोफाइल, कॉन्टेक्ट कार्ड, चैट विंडो में और उस वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट से आने वाली कॉल में नजर आएगा। इस सुविधा को पाने के लिए व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप खोलें और एंड्राॅयड डिवाइस में 3 डॉट्स पर क्लिक कर सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद टूल्स में जाएं और मेटा वेरिफाइड पर क्लिक कर सब्सक्रिप्शन पैकेज चुने और फिर पेमेंट करें। इसके लिए 639 से 18,900 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।