Page Loader
व्हाट्सऐप से कैसे बुक करें मेट्रो टिकट? जानिए यह आसान तरीका 
व्हाट्सऐप पर आप मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

व्हाट्सऐप से कैसे बुक करें मेट्रो टिकट? जानिए यह आसान तरीका 

Jul 06, 2025
04:48 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप मैसेज और मीडिया फाइल आदान-प्रदान करने के माध्यम से आगे बढ़ चुका है। इसके बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए अब दूसरी सेवाएं भी इस पर पेश की जा रही हैं। इस पर मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है, जो दिल्ली मेट्रो समेत कई शहरों में उपलब्ध है। आप बिना लंबी लाइन में लगे मिनटों में टिकट बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं व्हाट्सऐप से मेट्रो टिकट बुक कैसे करें।

आवश्यकता 

टिकट बुक के लिए ये होगा जरूरी 

आप व्हाट्सऐप के जरिए चैटबॉट को मैसेज भेजकर मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और सुरक्षित होती है। इसके लिए आपको टिकट के लिए लंबी-लंबी कतार में खड़े रहकर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप इंस्टॉल कर एक्टिव करें। टिकट बुक के लिए इंटरनेट कनेक्शन और भुगतान के लिए UPI या डेबिट कार्ड का विकल्प होना जरूरी है।

तरीका 

इस तरह से करें टिकट बुक

टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले फोन में आपके शहर की मेट्रो सर्विस का व्हाट्सऐप नंबर सेव करें। इसके बाद ऐप में उस नंबर पर हाय या टिकट टाइप करके सेंड कर दें। चैटबॉट आपको यात्रा आरंभ करने और समाप्त करने वाले स्टेशन के विकल्प देगा। आपको यात्रा की तारीख, समय और टिकट की संख्या दर्ज करने के बाद ऑनलाइन भुगतान करना है। इसके बाद एक QR कोड वाला टिकट मिलेगा, जिससे आप मेट्रो में सफर कर सकते हैं।