फिस्कर भारत के लिए बनाएगी ओशन एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन इलेक्ट्रिक कार की 100 यूनिट्स
अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी फिस्कर अपनी ओशन SUV के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। डेनिश इंजीनियर फिस्कर की अध्यक्षता वाली कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत के लिए 100 यूनिट फिस्कर ओशन एक्सट्रीम विज्ञान स्पेशल एडिशन तैयारी करेगी। कंपनी इस साल की चौथी तिमाही में इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू करने की योजना है। EV निर्माता ने कहा कि SUV का यह नाम भारत की सहायक कंपनी के नाम पर रखा गया है।
सिंगल चार्ज में देती है 576 किलोमीटर की रेंज
फिस्कर ओशन एक्सट्रीम सिंगल चार्ज में 576 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है, जो अपने सेगमेंट में किसी भी नई इलेक्ट्रिक SUV से ज्यादा है। यूरोप में इसकी WLTP रेंज 707 किलोमीटर है। यहां इसकी कीमत यूरोपीय बाजार के अनुरूप होगी। जर्मन बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 69,950 यूरो (61.47 लाख रुपये) है। बता दें, कंपनी ने अपनी कारों की बिक्री के लिए 2022 में हैदराबाद में एक कार्यालय भी स्थापित किया है।