देश में सस्ते हो सकते हैं मोबाइल फोन, सरकार ने पुर्जो पर घटाया आयात शुल्क
भारत में मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने आज (31 जनवरी) मोबाइल फोन उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले पुर्जों पर आयात शुल्क कम कर दिया है। सरकार ने मोबाइल फोन के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले घटकों पर आयात शुल्क पहले के 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। इन घटकों में कथित तौर पर बैटरी, प्राथमिक लेंस, रियर कवर और प्लास्टिक और धातु के संयोजन से बने विभिन्न पुर्जें शामिल हैं।
क्या होगा सरकार के इस फैसले का असर?
केंद्र सरकार की तरफ से मोबाइल के पुर्जो पर लगने वाले आयात शुल्क में कटौती के कारण मोबाइल फोन क्षेत्र पर लाभकारी प्रभाव पड़ने, विस्तार को बढ़ावा मिलने और विश्वव्यापी बाजार में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ने का अनुमान है। इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने पहले कहा था कि अगर सरकार घटकों पर आयात शुल्क कम करती है और उन्हें कुछ श्रेणियों में समाप्त करती है, तो भारत से मोबाइल फोन निर्यात अगले 2 वर्षों में 3 गुना बढ़ सकता है।
इतनी कीमत का हो सकता है भारतीय मोबाइल उद्योग
रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में भारतीय मोबाइल उद्योग बढ़कर लगभग 50 अरब डॉलर (लगभग 4,154 अरब रुपये) हो सकता है और अगले वित्तीय वर्ष में बढ़कर 55-60 अरब डॉलर (लगभग 4,570-4,985 अरब रुपये) होने की संभावना है। मोबाइल फोन निर्यात बढ़त के साथ इस साल लगभग 15 अरब डॉलर (लगभग 1,246 अरब रुपये) और अगले वित्त वर्ष में 27 अरब डॉलर (लगभग 2,242 अरब रुपये) तक बढ़ने की संभावना है।