भारत में लॉन्च हुई रेडमी नोट 13 5G सीरीज, 10 जनवरी से शुरू होगी बिक्री
रेडमी ने भारत में रेडमी नोट 13 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें रेडमी नोट 13 5G, नोट 13 प्रो 5G और नोट 13 प्रो+ 5G शामिल हैं। हैंडसेट 10 जनवरी से कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ICICI बैंक कार्ड से भुगतान कर रेडमी नोट 13 5G खरीदने पर 1,000 रुपये और नोट 13 प्रो 5G और नोट 13 प्रो+ 5G खरीदने पर ग्राहकों को 2,000 की छूट छूट मिलेगी।
रेडमी नोट 13 5G में है 6.67 इंच की डिस्प्ले
रेडमी नोट 13 5G में 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज से जोड़ा गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके रियर में 100MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा है। सेल्फी कैमरा 16MP का मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 13 प्रो 5G और नोट 13 प्रो+ 5G के फीचर्स
रेडमी नोट 13 प्रो 5G और नोट 13 प्रो+ 5G में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। रेडमी नोट 13 प्रो 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 और नोट 13 प्रो+ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस है। दोनों हैंडसेट के रियर में 200MP का मुख्य कैमरा मिलता है। फ्रंट में 16MP का कैमरा है। रेडमी नोट 13 प्रो 5G में 5,100mAh (67W चार्जिंग) और नोट 13 प्रो+ में 5,000mAh (120W चार्जिंग) की बैटरी है।
रेडमी नोट 13 5G सीरीज की कीमत
रेडमी नोट 13 5G की कीमत 6GB+128GB के लिए 17,999 रुपये है। वहीं इसके 8GB+256GB और 12GB+256GB की कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये तय की गई है। नोट 13 प्रो 5G की कीमत 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB क्रमशः 25,999, 27,999 और 27,999 रुपये है। नोट 13 प्रो+ 5G के बेस मॉडल (8GB+256GB) की कीमत 31,000 रुपये है और इसके टॉप मॉडल (12GB+512GB) की कीमत 35,999 रुपये निर्धारित की गई है।