Page Loader
IPL 2025: RCB के चैंपियन बनने पर विजय माल्या का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
विजय माल्या RCB के पहले मालिक थे

IPL 2025: RCB के चैंपियन बनने पर विजय माल्या का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Jun 04, 2025
10:45 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में बीते मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हरा दिया। इसी के साथ RCB ने 18 सालों से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। इस ऐतिहासिक पल के बाद टीम के पहले मालिक विजय माल्या का एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने ही RCB के टीम की नींव रखी थी।

बयान

माल्या ने क्या कहा?

उन्होने एक्स पर लिखा, 'जब मैंने RCB टीम बनाई थी, तभी से मेरा सपना था कि IPL की ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे उस समय विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम में लेने का मौका मिला और ये बहुत खास बात है कि वो 18 सालों तक RCB से जुड़े रहे। मुझे ये सम्मान भी मिला कि मैंने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे महान खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। ये दोनों RCB के इतिहास का अहम हिस्सा हैं।'

जानकारी

माल्या ने दिया सभी को धन्यवाद 

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस सपने को सच किया। RCB के फैन्स सबसे बेहतरीन हैं और वे इस जीत के हकदार भी।इस बार कप बेंगलुरु आ गया। अब आखिरकार RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीत ली।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें माल्या का पोस्ट 

जीत

ऐसे मिली फाइनल में RCB को जीत 

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की तरफ से फिल सॉल्ट (16) का विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली (43) और मयंक अग्रवाल (24) ने पारी को संभालने का प्रयास किया। रजत पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्टोन (25) और जितेश शर्मा (24) ने छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेलकर टीम को 190/9 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में PBKS के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम 184/7 का स्कोर ही बना सकी।