LOADING...
एनवीडिया बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट को छोड़ा पीछे
एनवीडिया बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एनवीडिया बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट को छोड़ा पीछे

Jun 04, 2025
10:59 am

क्या है खबर?

चिप निर्माता दिग्गज कंपनी एनवीडिया अब माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। मंगलवार को एनवीडिया के शेयरों में 3.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली, जिससे इसका बाजार मूल्य 3.45 लाख करोड़ डॉलर (लगभग 2.96 लाख अरब रुपये) हो गया। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट का मूल्य 3.44 लाख करोड़ डॉलर (लगभग 2.93 लाख अरब रुपये) रहा। एनवीडिया पहले 24 जनवरी को भी नंबर एक पर पहुंची थी, लेकिन बाद में पीछे हो गई थी।

वजह

AI चिप्स की मजबूत मांग से बढ़ा मुनाफा 

एनवीडिया ने 27 अप्रैल को समाप्त पहली तिमाही में 44.1 अरब डॉलर (लगभग 3,790 अरब रुपये) का राजस्व हासिल किया। यह पिछली तिमाही से 12 प्रतिशत और पिछले साल की तुलना में 69 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी को खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डाटा सेंटर्स में इस्तेमाल होने वाली चिप्स की जोरदार मांग का फायदा मिला है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में H20 चिप उत्पादों से 4.6 अरब डॉलर (लगभग 400 अरब रुपये) की बिक्री हुई।

साझेदारी 

AI सिस्टम, वैश्विक योजनाएं और क्लाउड साझेदारी 

एनवीडिया चिप्स के साथ-साथ AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रही है। कंपनी अगले 4 वर्षों में लगभग 43,000 अरब रुपये तक AI सिस्टम पर खर्च करेगी। अमेरिका में AI सुपरकंप्यूटर बना रही है और टेक्सास में 10 लाख वर्ग फीट में फैक्ट्रियां स्थापित कर रही है। मई में उसने अबू धाबी में 'स्टारगेट UAE' नामक सबसे बड़ा AI डाटा सेंटर शुरू किया। इसके अलावा, गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और ओरेकल के साथ भी यह साझेदारी कर रही है।