
टेक्नो पॉप 8 भारत में 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने एक और स्मार्टफोन टेक्नो पॉप 8 को आज (3 जनवरी) लॉन्च कर दिया है।
इस हैंडसेट को कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया था।
नया स्मार्टफोन इस महीने के अंत में सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
हैंडसेट सामने की तरफ डुअल फ्लैश यूनिट से लैस है। इसे ग्रेविटी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
फीचर्स
टेक्नो पॉप 8 में है 6.56 इंच की डिस्प्ले
टेक्नो पॉप 8 में 1,612x720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
फ्रंट पैनल पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें डायनामिक पोर्ट फीचर मिलता है, जो कि ऐपल के कुछ आईफोन में मिलने वाले डायनामिक आइलैंड के समान नोटिफिकेशन दिखाता है।
हैंडसेट यूनिसोक T606 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रैम को 4GB से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फीचर्स
हैंडसेट में 12MP का कैमरा मिलेगा
टेक्नो पॉप 8 में डुअल LED फ्लैश के साथ 12MP AI-असिस्टेड डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया गया है।
इसमें 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
हैंडसेट 4GB+64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है।
यह 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।