तमिलनाडु: रामेश्वरम मंदिर के पास चाय वाले ने चेंजिंग रूम में छिपाया था कैमरा, पकड़े गए
तमिलनाडु में रामेश्वरम मंदिर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां समुद्र तट के पास एक चाय की दुकान में चेंजिंग रूम चलाने वाले मालिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने चेंजिंग रूप मे कैमरा छिपाया था। गिरफ्तार युवक की पहचान राजेश कन्नन (34) और उसके कर्मचारी मीरान माइदीन (38) के रूप में हुई है। इन्होंने अग्नितीर्थ सागर तट के पास दुकान खोली थी, जिसमें पैसे लेकर लोगों को चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने देते थे।
कैसे पकड़े गए दोनों आरोपी?
तमिल अखबार दैनिक थांथी के मुताबिक, पुदुकोट्टई जिले के तिरुमायम इलाके से एक ही परिवार के 10 लोग सोमवार को रामेश्वरम मंदिर आए थे। यहां उन्होंने अग्नितीर्थ सागर में स्नान किया और कपड़े बदलने के लिए समुद्र तट के सामने कन्नन की दुकान पर पहुंचे। कन्नन ने शुल्क लेकर उनको कपड़े बदलने की अनुमति दी। तभी एक लड़की को पता चला कि चेंजिंग रूम में कैमरा लगा हुआ है। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने पिता को दी, जिन्होंने पुलिस बुलाई।
कहीं वीडियो को ऑनलाइन साझा करने और धमकी देने का गिरोह तो नहीं?
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने चेंजिंग रूम में कैमरा छिपाया था, जिससे वे महिलाओं के कपड़े बदलने का वीडियो रिकॉर्ड कर बाद में मोबाइल पर देखते थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने कई महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि कहीं वे इसे किसी पोर्न वेबसाइट पर बेचने और धमकी देने का गिरोह तो नहीं चला रहे थे।