ऐपल ने इन आईफोन मॉडल्स को किया बंद, कुछ पर मिल रही भारी छूट
ऐपल ने 'इट्स ग्लोटाइम' लॉन्च कार्यक्रम में बीते दिन (9 सितंबर) आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के तुरंत बाद टेक दिग्गज कंपनी ने कुछ पुराने मॉडल को बंद कर दिया है और कुछ अन्य पुराने मॉडल की कीमतों में भारी गिरावट की भी घोषणा की है।
कौन से आईफोन मॉडल हुए बंद?
पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स अब ऐपल द्वारा पेश नहीं किए जा रहे हैं। इसी तरह कंपनी ने आईफोन 13 को भी बंद कर दिया गया है, जिसने 2021 में अपनी शुरुआत की थी। केवल बचा हुआ स्टॉक ही बेचा जाएगा। आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस पर छूट मिल रही है, जिससे इनको खरीदने पर अब इनकी मौजूदा कीमत से आपको 10,000 रुपये कम भुगतान करना होगा।
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमत
आईफोन 16 की कीमत भारत में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 1.09 लाख रुपये तय की गई है। आईफोन 16 को सफेद और काले के साथ 3 नए (अल्ट्रामरीन, टील और गुलाबी) रंग में पेश किया गया है। आईफोन 16 प्लस की कीमत 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 89,900 रुपये, 99,900 रुपये और 1.19 लाख रुपये है।