
ऐपल 16 सितंबर को जारी करेगी iOS 18, इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने बीते दिन (9 सितंबर) अपनी आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस दौरान कंपनी ने आईफोन के लिए अगले ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के लॉन्च तारीख का खुलासा भी किया है।
कंपनी ने कहा है कि iOS 18 को यूजर्स के लिए 16 सितंबर को रोल आउट किया जाएगा, जिसमें होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज करने समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।
डिवाइस
कौन-कौन से डिवाइस को मिलेगा iOS 18?
कंपनी ने iOS 18 के लॉन्च तारीख की घोषणा करते हुए उसे सपोर्ट करने वाले आईफोन मॉडल्स के बारे में भी बताया है।
कंपनी के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज के साथ-साथ iOS 18 का अपडेट आईफोन XR, आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स, आईफोन 11 सीरीज, आईफोन 12 सीरीज, आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 14 सीरीज, आईफोन 15 सीरीज, तीसरे जनरेशन वाले आईफोन SE और दूसरे जनरेशन वाले आईफोन SE को मिलेगा।
फीचर्स
iOS 18 के कुछ फीचर्स
iOS 18 में आप अपने आईफोन के होमस्क्रीन पर ऐप्स और विजेट को स्वतंत्र रूप से कस्टमाइज कर सकते हैं।
ऐपल एक नया पासवर्ड मैनेजर ऐप और सैटेलाइट मैसेजिंग के लिए सपोर्ट के साथ-साथ एक नया डिजाइन किया गया कंट्रोल सेंटर भी पेश कर रही है।
अन्य फीचर्स में मैसेज में नए टेक्स्ट इफेक्ट, एक नया फोटो ऐप और मेल ऐप में अपने इनबॉक्स को व्यवस्थित करने के नए तरीके शामिल हैं।
अन्य OS
ये OS भी होंगे लॉन्च
ऐपल ने यह भी पुष्टि की है कि iOS 18 के साथ-साथ मैकOS सेकोइया, वॉचOS 11 और विजनOS 2 भी 16 सितंबर को आ रहे हैं।
बता दें कि मैकOS सेकोइया में आईफोन मिररिंग शामिल है, वॉचOS 11 में नई ट्रेनिंग सुविधाएं हैं और विजनOS 2 में एक अल्ट्रावाइड वर्चुअल मैक डिस्प्ले शामिल है।
कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर tvOS 18 को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।