चेन्नई: युवक ने मां के इलाज के पैसों से खेला ऑनलाइन गेम, डांटने पर की आत्महत्या
क्या है खबर?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
शहर के चिन्नामलाई में ऑनलाइन गेम 'रम्मी' खेलने के आदि युवक ने पहले तो अपनी मां की कैंसर की बीमारी के उपचार के लिए बचाए गए पैसे चुराकर गेम खेल लिया और फिर जब परिजनों ने उन्हें इसके लिए डांट लगाई तो गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
घटना
युवक ने चुराए थे 30,000 रुपये
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक सैदापेट निवासी आकाश (28) है। युवक ने ऑनलाइन रम्मी गेम खेलने के लिए अपनी मां की कैंसर की बीमारी के उपचार के लिए बचाए गए 30,000 रुपये चुरा लिए थे।
शुक्रवार को जब मां और भाई को इसका पता लगा तो उन्होंने आकाश को डांट लगाई थी।
पुलिस ने बताया कि डांट से आकाश गुस्सा हो गया और घर की छत पर बने कमरे में जाकर फंदे से झूल गया।
लत
कोरोना महामारी में लगी थी गेम खेलने की लत
पुलिस ने बताया कि आकाश के पिता की मौत 8 साल पहले ही हो गई थी। वह मां और भाई के साथ रहता था। कोरोना महामारी के दौरान उसने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया और फिर उसका आदी हो गया।
पुलिस ने बताया कि डांट के बाद आकाश ने फोन बंद कर लिया था। परिजनों ने शनिवार तड़के घर की छत पर जाकर देखा तो वह कमरे में फंदे से झूलता मिला। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
जानकारी
आत्महत्या के विचार आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं या आत्महत्या करने जैसे खयाल आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।