कौन हैं आईफोन 16 पेश करने वाले IIT से पढ़े पीयूष प्रतीक?
ऐपल ने बीते दिन (9 सितंबर) आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया। इस लॉन्च कार्यक्रम के दौरान आईफोन 16 की एक बड़ी विशेषता, कैमरा कंट्रोल के बारे में बताते हुए IIT-दिल्ली से पढ़े भारतीय मूल के पीयूष प्रतीक को देखा गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान का यह वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। प्रतीक वर्तमान में टेक दिग्गज कंपनी ऐपल में आईफोन के लिए उत्पाद प्रबंधक हैं।
यहां से प्रतीक ने की है पढ़ाई
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद प्रतीक ने IIT-दिल्ली में दाखिला लेकर बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) की डिग्री हासिल की और इसके बाद उन्होंने यही से मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) की पढ़ाई भी पूरी की। 2017 में उन्होंने स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से MBA करने का फैसला किया। MBA के लिए उन्हें रिलायंस धीरूभाई स्कॉलर के रूप में चुना गया था और उन्हें 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिली थी।
ऐपल से पहले यहां काम करते थे प्रतीक
IIT-दिल्ली से स्नातक करने के बाद उन्होंने बैन एंड कंपनी में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर करियर शुरू किया और कुछ समय काम करने के बाद उन्हें डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके बाद 2013 में वह इनमोबी में ग्लोबल लीड फॉर प्रोडक्ट मार्केटिंग के तौर पर शामिल हुए। MBA के बाद उन्हें ऐपल में उत्पाद प्रबंधक नियुक्त किया गया। वर्तमान में वह आईफोन के लिए दुनियाभर में उत्पाद प्रबंधन और मार्केटिंग के लिए जिम्मेदार हैं।