
सॉवरेन गोल्ड योजना क्या है और इसमें निवेश करना ठीक है या नहीं? यहां जानें सबकुछ
क्या है खबर?
प्रॉपर्टी की तरह गोल्ड में भी निवेश करना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। अगर आपको गोल्ड सस्ते रेट पर चाहिए तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना दिलचस्प हो सकती है।
सॉवरेन गोल्ड योजना 2021-22 की नौंवी किस्त सोमवार (10 जनवरी) से शुरू हो चुकी है, जो 14 जनवरी तक खुली रहेगी। यहां पर बाजार मूल्य से कम पर गोल्ड उपलब्ध है।
आइए जानते हैं कि क्या है सॉवरेन गोल्ड और इसमें निवेश करना ठीक है या नहीं।
जानकारी
क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना?
सरकार ने साल 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरूआत की थी। इस योजना में केंद्रीय बैंक गोल्ड के प्रति ग्राम के भाव को मूल्यांकित करता है। इसमें फिजिकल गोल्ड की जगह गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जाता है।
निवेश
निवेश करने की न्यूनतम और अधिकतम सीमा क्या है?
सॉवरेन गोल्ड योजना में आप एक ग्राम गोल्ड पर भी निवेश कर सकते हैं।
एक वित्तीय वर्ष के दौरान कोई व्यक्ति या उसका परिवार अधिकतम चार किलोग्राम गोल्ड में निवेश कर सकता है। वहीं ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान 20 किलोग्राम तक का निवेश कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,786 रुपये प्रति ग्राम तय की है। वहीं ऑनलाइन गोल्ड खरीदने पर 50 रुपये की छूट भी दी जा रही है।
ब्याज और मैच्योरिटी
कितना ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी कब होगी?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना पर सालाना 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जिसका भुगतान हर छह महीने में किया जाता है। इसमें एक ग्राम गोल्ड खरीदने पर भी ब्याज मिलता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की मैच्योरिटी आठ साल तक के लिए तय की गई है। आप इसको पांच साल के पहले बेच नहीं सकते हैं, क्योंकि इसका लॉक इन पीरियड ही पांच साल का है। इसके बाद बॉन्ड को खत्म करने का भी विकल्प है।
राय
निवेश करना ठीक है या नहीं?
विशेषज्ञों के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में निवेश करना ठीक है, क्योंकि गोल्ड में सुरक्षित निवेश करने का यह बेहतर विकल्प है।
कोरोना महामारी की शुरूआत में ही गोल्ड का रेट इतिहास में सबसे ज्यादा हो गया था था, लेकिन अब एक सीमित दायरे में चल रहा है।
ओमिक्रॉन संक्रमण की वजह से आने वाले समय में गोल्ड की कीमतों में और तेजी आ सकती है, इससे पहले इस योजना में निवेश करना ठीक हो सकता है।
जानकारी
निवेश कैसे करें?
इच्छुक लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन निवेश करने के लिए आपको फॉर्म भरकर अधिकृत बैंक शाखा में जाना होगा। ऑनलाइन के लिए आप बैंकों की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।