PLI में निवेश से 40 फीसदी तक बढ़ सकता है रोजगार, जानिए क्या बोले पीयूष गोयल
उत्पादन से जुड़े प्राेत्साहन को लेकर लागू प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत निवेश बढ़ने से सरकार को रोजगार में 40 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने PLI योजना को लेकर हुई एक बैठक में यह जानकारी दी है। साथ ही यह संकेत दिए हैं कि जल्द ही मंत्रालय उन संस्थाओं को सहायता प्रदान करने पर भी गौर करेगा, जो भारत में पहली बार सामान का उत्पादन कर रही हैं।
11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच सकता है उत्पादन
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, PLI योजना के तहत हुए निवेश से अब तक 8.5 लाख नौकरियाें का सृजन हुआ है, जो बढ़कर 12 लाख तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्पादन भी 11 लाख करोड़ रुपये को पार करने की संभावना है, जबकि पहले ही 9 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन हासिल किया जा चुका हैं। गोयल ने कहा, "मेक इन इंडिया और PLI दोनों में एक गर्भनाल है, जिसे अलग करना असंभव है।"
क्या है PLI योजना?
PLI योजना की बात करें तो यह भारत में ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी थी। इसके अंतर्गत पात्र कंपनियों को भारत में बनाए गए ऑटोमोबाइल या पार्ट्स की बिक्री की वृद्धि के लिए 5 वर्ष तक विभिन्न टैक्स में छूट और कई अन्य प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भरता को कम करने के साथ निवेश और रोजगार को बढ़ावा देना है।