रिलायंस-डिज्नी विलय: वायाकॉम18 को स्टार इंडिया को चैनल हस्तांतरण की मिली मंजूरी
केंद्र सरकार ने रिलायंस-डिज्नी के अधीन वायाकॉम18 के पास रखे गए गैर-समाचार और समसामयिक मामलों के टीवी चैनल्स को स्टार इंडिया को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बताया है कि यह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन है। पिछले महीने CCI ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी इंडिया के बीच विलय को मंजूरी दे दी थी। इसमें RIL, वायाकॉम18 मीडिया, डिजिटल18 मीडिया, स्टार इंडिया और स्टार टेलीविजन शामिल हैं।
कंपनियों की इतनी रहेगी हिस्सेदारी
28 फरवरी को घोषित समझौते की शर्तों के तहत दोनों कंपनियों को समेकित करते हुए वायाकॉम18 का स्टार इंडिया में विलय कर दिया जाएगा। पोस्ट-मनी आधार पर संयुक्त उद्यम का मूल्य 70,350 करोड़ रुपये है, जिसमें RIL 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस संयुक्त उद्यम में RIL की हिस्सेदारी 16.34 फीसदी होगी। साथ ही वायाकॉम18 के पास उद्यम का 46.82 फीसदी हिस्सा होगा, जबकि डिज्नी की हिस्सेदारी 36.84 फीसदी रहेगी।
बोर्ड में होंगे इतन सदस्य
यह विलय 2024 की अंतिम तिमाही या 2025 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। नए बोर्ड में 10 सदस्य होंगे, जिसमें RIL 5, डिज्नी 3 और 2 स्वतंत्र निदेशकों को नामित करेगा। इसके अलावा नीता अंबानी नए उद्यम के अध्यक्ष का पद संभालेंगी, जबकि वॉल्ट डिज्नी के पूर्व कार्यकारी उदय शंकर उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त होंगे। रिलायंस-डिज्नी संयुक्त उद्यम 120 टीवी चैनल्स और 2 स्ट्रीमिंग सर्विसेज के साथ सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन के साथ मुकाबला करेगी।