
इंफोसिस टेक्नोलॉजी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की कितनी है संपत्ति?
क्या है खबर?
भारत की प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजी के सह-संस्थापक नागवार रामाराव नारायण मूर्ति भारत के जाने-माने उद्योगपतियों की सूची में गिने जाते हैं।
उनका जन्म 20 अगस्त, 1946 को कर्नाटक के शिदलाघट्टा में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की इसके बाद उन्होंने IIT-कानपुर से मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की।
अपने जैसे कुछ अन्य सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर उन्होंने 1981 में इंफोसिस की स्थापना की।
संपत्ति
नारायण मूर्ति की संपत्ति
इंफोसिस को खड़ा करने में नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने आर्थिक मदद की।
1981 से 2002 तक मूर्ति इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रहें और 2002 से 2011 तक उन्होंने अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला।
भारत में 9 कार्यालयों के साथ दुनियाभर के करीब 12 देशों में इंफोसिस की कुल 30 शाखाएं है और कंपनी में आज 3 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूर्ति की अनुमानित कुल संपत्ति 353 अरब रुपये है।