
भारत 3 सालों में होगी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जर्मनी को छोड़ देगा पीछे- नीति आयोग
क्या है खबर?
जापान को पीछे छोड़ भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग अगले 3 साल में जर्मनी को पछाड़ कर तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 4,000 अरब डॉलर (3.4 लाख अरब रुपये) के आंकड़े को छू गई है, जो आकार में अमेरिका, चीन और जर्मनी से पीछे है। नीति आयोग ने इस वृद्धि का श्रेय घरेलू सुधारों और वैश्विक माहौल को दिया है।
वृद्धि
इस गति से बढ़ रही GDP
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ी है। IMF से लेकर वर्ल्ड बैंक भारत की GDP ग्रोथ को 6 फीसदी से ज्यादा मानकर चल रहे हैं, जो कि दुनिया में सबसे तेज है। इस गति से साल 2027-28 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी, जो 5,000 अरब डॉलर (4.25 लाख अरब रुपये) से ज्यादा होने का अनुमान है।
प्रतिक्रिया
ट्रंप की धमकी पर क्या बोले सुब्रह्मण्यम?
यह उपलब्धि ऐसे समय हासिल हुई, जब भारत खुद को प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित कर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में उभर रहा है। सुब्रह्मण्यम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हाल में ऐपल को आईफोन अमेरिका के बाहर भारत समेत दूसरे देशों में बनाने पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "भविष्य के अमेरिकी टैरिफ की बारीकियां अभी भी अस्पष्ट हैं, लेकिन भारत उन गतिशीलताओं के बावजूद लागत-प्रतिस्पर्धी विनिर्माण आधार प्रदान करना जारी रखेगा।"