2,000 रुपये के नोटों की वापसी जारी, जनता के पास घटी 83,242 करोड़ रुपये की नकदी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपये के नोट वापस लेने के ऐलान के बाद बाजार में लगातार नकदी कम हो रही है। RBI के नवीतनतम आंकड़ों के मुताबिक, 2 जून तक लोगों के पास नकदी कुल नकदी 83,242 करोड़ रुपये घटकर 32.88 लाख करोड़ रुपये रह गई है। बता दें कि RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा करते हुए 30 सितंबर तक की समयसीमा दी थी।
बैंकों के पास जमा नकदी में हुई भारी वृद्धि
RBI के आंकड़ों के मुताबिक, 2 जून को समाप्त हुए पखवाड़े के दौरान बैंकों के पास जमा नकदी में 2,68,262 करोड़ रुपये की भारी वृद्धि हुई है। वहीं 19 मई को समाप्त हुए पिछले पखवाड़े में जमा की गई नकदी में 3,998 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी। बता दें कि सर्कुलेशन में मौजूद कुल नकदी में से बैंकों के पास नकदी की कटौती के बाद जनता के पास मौजूद नकदी का पता चलता है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
HDFC बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने कहा कि जनता के पास मुद्रा में गिरावट बैंकों में 2,000 रुपये के नोट जमा करने में वृद्धि को दर्शाती है। उन्होंने कहा, "आमतौर पर फसल की बुवाई के मौसम के कारण बैंकों से बहुत अधिक नकदी निकाली जाती है, जिसके कारण इस अवधि में मुद्रा थोड़ी बढ़ जाती है। हालांकि, बैंकों में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा होने के कारण इस बार मामला बिलकुल अलग है।"
2,000 रुपये के 50 प्रतिशत नोट वापस आए- RBI गवर्नर
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून को बताया था कि 1.8 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के 2,000 रुपये के नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा था कि ये नोट कुल सर्कुलेशन का करीब 50 प्रतिशत है। गौरतलब है कि RBI ने 19 मई को नोट वापस लेने की घोषणा करते हुए बताया था कि 31 मार्च तक 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था।
बाजार में पहले से कम हो रहे थे 2,000 रुपये के नोट
2016 में हुई नोटबंदी के बाद से ही 2,000 रुपये के नोटों की छपाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। RBI के मुताबिक, मार्च, 2020 में बाजार में 2,000 रुपये के कुल 274 करोड़ नोट मौजूद थे, जो कुल नोटों की संख्या का मात्र 2.4 प्रतिशत था। वहीं मार्च, 2022 के अंत में 2,000 रुपये के नोटों की संख्या गिरकर 1.6 प्रतिशत यानी 214 करोड़ हो गई। इसका मतलब है कि बाजार में नोट धीरे-धीरे कम हो रहे थे।
बाजार में कितने मूल्य के 2,000 रुपये के नोट?
RBI के मुताबिक, 31 मार्च, 2023 तक बाजार में 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य कुल मुद्रा का केवल 10.8 प्रतिशत था। पिछले 5 सालों की बात करें तो 31 मार्च, 2018 को 2,000 रुपये के कुल नोटों का मूल्य 6.73 लाख करोड़ रुपये था, जो कुल मुद्रा का 37.3 प्रतिशत था। 31 मार्च, 2023 को इन नोटों का कुल मूल्य घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपये हो गया था।