Page Loader
10वीं पास चीनू काला ने खड़ी की 100 करोड़ रुपये की 'रुबंस एक्सेसरीज' कंपनी, जानिए उनकी संपत्ति
चीनू काला का जन्म राजस्थान में हुआ था

10वीं पास चीनू काला ने खड़ी की 100 करोड़ रुपये की 'रुबंस एक्सेसरीज' कंपनी, जानिए उनकी संपत्ति

Jun 18, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

चीनू काला मशहूर फैशन ज्वैलरी ब्रांड रुबंस एक्सेसरीज की डायरेक्टर हैं। चीनू का जन्म 10 अक्टूबर, 1981 को राजस्थान में हुआ था। वह 10वीं तक ही पढ़ सकीं क्योंकि उन्हें 15 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा था। घर छोड़ते समय उनके बैग में 300 रुपये और कुछ कपड़े थे। वह 2 दिन रेलवे स्टेशन पर सोईं। इसके बाद उन्होंने काम करना शुरू किया और महज 20 रुपये प्रतिदिन के वेतन पर वह सेल्स गर्ल बन गई।

संपत्ति

चीनू काला की संपत्ति 

सेल्स गर्ल की नौकरी के दौरान चीनू को ऐसे हॉल में रहना पड़ता था, जिसमें वॉशरूम तक नहीं था। कुछ दिन बाद उन्हें टाटा इंडिकॉम में नौकरी मिल गई, जहां उनकी मुलाकात उनके पति अमित काला से हुई। 2014 में चीनू ने रुबंस एक्सेसरीज की स्थापना की। कंपनी ने वित्त वर्ष-2022 में 51 करोड़ रुपये की बिक्री की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनू की अनुमानित कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये है और उनके कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये है।