
एक दिन में ही प्रोसेस होगा इनकम टैक्स रिटर्न, आ रहा है नया सिस्टम
क्या है खबर?
इनकम टैक्स रिटर्न भरना और इसका रिफंड अब पहले से तेज होने जा रहा है।
सरकार ने Rs. 4,241 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इसके तहत इंफोसिस कंपनी इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल के लिए नया सिस्टम बनाएगी, जिससे रिटर्न का प्रोसेसिंग टाइम 63 दिन से घटकर एक दिन रह जाएगा।
इससे टैक्स देने वालों को तुरंत रिफंड मिल पाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा हो जाएगा।
प्रक्रिया
एक दिन में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया
पीयूष गोयल ने बताया कि सिस्टम बनने के बाद तीन महीनों तक इसका टेस्ट किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे रिफंड प्रक्रिया तेज होगी, जिससे इनकम टैक्स देने वालों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अभी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की प्रक्रिया में 63 दिन लगते हैं, जो नए सिस्टम के बाद महज एक दिन में पूरी हो जाएगी।
सरकार को उम्मीद है कि इससे टैक्स कलेक्शन में भी इजाफा होगा।
फायदा
विभाग और करदाताओं को होगा फायदा
नया ITR फाइलिंग सिस्टम आने के बाद विभाग और टैक्स देने वालों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
गोयल ने कहा कि इस सिस्टम से टैक्स देने वालों को रिटर्न मिलने से आसानी होगी, वहीं सरकार को रिटर्न में देरी के कारण लगने वाले ब्याज की बचत होगी।
इसमें आयकर रिटर्न की प्री-फाइलिंग की सुविधा भी होगी।
बता दें, चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.83 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड किया गया है।