आयकर विभाग ने लगभग 60 करोड़ में नीलाम की नीरव मोदी की पेंटिंग्स
देश से हजारों करोड़ का घोटाला करके भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी संपत्ति को नीलाम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयकर विभाग ने उसकी 68 पेटिंग्स को नीलाम किया, जिससे विभाग को कुल 59.37 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी नीरव के एक बंगले को भी जब्त किया था। बता दें कि इस समय नीरव के भारत प्रत्यर्पण पर इंग्लैंड की अदालत में सुनवाई चल रही है।
नीलामी में शामिल थी प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा की पेंटिंग
आयकर विभाग ने नीरव की जिन 68 पेटिंग्स को नीलाम किया, उन्हें सबसे खास राजा रवि वर्मा द्वारा बनाई गई पेंटिंग थी। इस पेंटिंग की शुरुआती कीमत 8 करोड़ रुपये थी, लेकिन आखिरी बोली 14 करोड़ रुपये तक पहुंची। राजा रवि 19वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध चित्रकारों में शामिल थे। उन्होंने इस पेंटिंग में त्रावणकोर के महाराजा और उनके छोटे भाई को बर्किंघम के तीसरे ड्यूक रिचर्ड टेंपल ग्रीनवेल का स्वागत कर रहे हैं।
पेंटिंग्स की नीलामी का देश का पहला मामला
वीएस गायतोंडे की 1973 की एक पेंटिंग को 22 करोड़ रुपये और जोगन चौधरी की एक पेंटिंग को 46 लाख रुपये में नीलाम किया गया। नीरव की संपत्ति जब्त करने के दौरान विभाग को ये पेटिंग्स प्राप्त हुईं थी। खबरों के अनुसार, अधिकारी इसे देश का ऐसा पहला मामला मान रहे हैं जिसमें पेंटिंग्स को नीलाम किया गया है। इससे पहले महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित उसके 100 करोड़ के बंगले को भी ध्वस्त किया गया था।
नीरव की करोड़ों की संपत्ति जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ED) अभी तक देश-विदेश में नीरव की 1,725.36 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसके अलावा नीरव मोदी के समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपये के हीरे, सोना, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किया गया है।
लंदन की जेल में बंद है नीरव
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी ने कई बैंकों से फर्जी कागजातों के सहारे कर्ज लिया था। इस घोटाले में दोनों ने बैंकों को करीब 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। पिछले साल जनवरी में देश से भागने के बाद नीरव लंदन में रह रहा था और उसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। वह 29 मार्च तक न्यायिक हिरासत में है और उसके भारत प्रत्यर्पण पर सुनवाई चल रही है।