Page Loader
IRCTC महज इतने रूपये में करवा रहा है हिमाचल प्रदेश की सैर, जानें पैकेज की खासियत

IRCTC महज इतने रूपये में करवा रहा है हिमाचल प्रदेश की सैर, जानें पैकेज की खासियत

लेखन अंजली
Feb 02, 2020
09:24 pm

क्या है खबर?

रेलयात्रियों के लिए जरूरी सूचना! इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए लाया है बढ़िया टूर पैकेज का ऑफर। हिमाचल प्रदेश की यात्रा के तरह IRCTC इस बार 'हिमाचल फैंटसी' पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज बहुत ही सस्ता है और सुविधाजनक भी है। बता दें कि 'हिमाचल फैंटसी' नामक यह टूर 4 फरवरी, 2020 से शुरू होकर 12 फरवरी, 2020 तक चलेगा। आइए इस पैकेज से जुड़ी कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानें।

शुरूआत

इस तरह होगी इस पैकेज की शुरूआत

इस टूर पैकेज की शुरुआत 4 फरवरी को तेलंगाना राज्य स्थित सिंकदराबाद से होगी। यात्री तेलंगाना एक्सप्रेस से 4 फरवरी को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दिल्ली में थोड़ी देर रुककर यात्री शिमला के लिए रवाना होंगे। इसी तरह शिमला के बाद मनाली, फिर सोलंग वैली और चंडीगढ़ की यात्रा करके इस पैकेज का लुत्फ उठाएंगे। IRCTC ने इस पैकेज के अंतर्गत 9 दिन और 8 रातों का टूर प्लान बनाया है।

सुविधाएं

इस पैकेज में उपलब्ध करवाई जाएंगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन का टिकट, दिल्ली, शिमला, चंडीगढ़ और मनाली में AC कमरों में रुकने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर, टोल, पार्किंग के चार्जेस, साइट सीइंग के लिए AC ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था और ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त जो भी खर्चा होगा जैसे कपड़े धोना, दवाईयां, टूर गाइड की सेवाएं, किसी ऐतिहासिक स्थल के प्रवेश या कहीं बाहर खाना आदि का भुगतान यात्रियों को खुद करना होगा।

खर्चा

इस पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रूपये

किराए की बात करें तो AC क्लास की यात्रा के लिए सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 30,465 रुपये, डबल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 21,580 रूपये और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 17,860 रूपये देने होंगे। वहीं, स्लिपर क्लास के लिए सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 27,365 रुपये, डबल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 18,480 रूपये और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 14,760 रुपये देने होंगे।

जानकारी

यहां से करें टिकट बुक

इस पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी या टिकट बुक करने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और कुछ न समझ आने पर वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं।