अब अमेजन ऐप से बुक करें ट्रेन टिकट, मिलेगा डिस्काउंट और कैशबैक
अमेजन ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ हाथ मिलाया है। अब अमेजन ऐप का उपयोग करने वाले इससे रेल यात्रा के लिए टिकट भी बुक कर सकते हैं। स्मार्टफोन्स यूजर्स के साथ-साथ अन्य लोग भी इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा पाएंगे। इसके लिए अमेजन कई ऑफर भी दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी सुविधा का लाभ उठाएं और ऐप का उपयोग करें।
मिल रहा कितना डिस्काउंट?
अमेजन ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने पर यात्रियों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और 100 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा प्राइम यूजर्स को टिकिट बुक करने पर 12 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ-साथ अधिकतम 120 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। हालांकि, कैशबैक ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है। इतना ही नहीं शुरुआत में अमेजन सर्विस और पेमेंट गेटवे ट्रांजेक्शन चार्जेज भी नहीं ले रही है।
अमेजन ऐप से कैसे बुक करें टिकट?
अमेजन ऐप से रेल टिकट बुक करने के लिए ऐप को ओपन कर अमेजन पे टैब में जाएं। उसके बाद बुक टिकट्स में जाकर ट्रेन्स सिलेक्ट करें। अब आपको जहां जाना है वह स्टेशन सिलेक्ट करें। ऐसा करने के बाद ऐप आपसे कई सारे विवरण जैसे यात्रा करने की तारीख आदि मांगेगी, वह सब दर्ज करें। अगर आप एयर कंडीशनर (AC) डब्बे में सफर करना चाहते हैं तो नीचे इसके लिए दिए गए ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
अपने अनुसार सर्च कर सकते हैं ट्रेन
यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन्स देखने के लिए फाइंड ट्रेन्स के ऑप्शन में जा सकता है और वहां विभिन्न ट्रेन्स सर्च कर सकते हैं। अपनी पसंद की ट्रेन को सिलेक्ट करने और सारे विवरण भरने के बाद प्रोसीड पर टैप करें। अब यूजर्स को IRCTC आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। जिनका अकाउंट नहीं है, वे वहीं से IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं। लॉग इन करने के बाद पेमेंट कर टिकट बुक करें।
ट्रेन रिजर्वेशन के नियमों में हुआ बदलाव
अभी हाल ही में ट्रेन रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया गया है, जिन्हें 10 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। अब गाड़ी चलने के थोड़ी देर पहले भी टिकट बुक कर पाएंगे और यह सुविधा करंट बुकिंग काउंटर और आनलाइन दोनों पर उपलब्ध होगी। अब दूसरा चार्ट गाड़ी चलने के 30 मिनट पहले ही जारी किया जाएगा। वहीं स्पेशल ट्रेन के लिए उसके चलने से चार घंटे पहले तक टिकट ले सकते हैं। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।