
गुजरात: सोमनाथ स्टेशन को दिया जाएगा सोमनाथ मंदिर जैसा रूप, 157.4 करोड़ रुपये में होगा तैयार
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ स्टेशन का नया रूप ट्विटर पर शेयर किया। यह देखने में सोमनाथ मंदिर जैसा दिख रहा है।
स्टेशन की इमारत को मंदिर जैसी वास्तुशिल्प डिजाइन देने के लिए 157.4 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि साइट सर्वे और नींव की जांच का काम लगभग पूरा हो चुका है। स्टेशन तैयार होने पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं दिए जाने का दावा किया जा रहा है।
परियोजना
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर में
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर में है। यह रेलवे स्टेशन से ठीक 1.7 किलोमीटर दूर है। मंदिर अरब सागर के किनारे बना हुआ है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
सोमनाथ रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में सिर्फ दो प्लेटफॉर्म ही हैं और यह किसी बड़े शहर से कनेक्ट नहीं है। इन्हें बड़े शहरों से जोड़कर यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
ट्विटर पोस्ट
रेलवे ने शेयर किया सोमनाथ स्टेशन का नया रूप
Shaping a new look for Somnath Station!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 17, 2023
🪙Sanctioned Cost: 157.4 Cr.
🔷Site survey & Investigation for foundation: Completed
The station building is being remodeled to the architectural design of Somnath Temple🛕
On completion, this will offer pilgrims World-class amenities. pic.twitter.com/C81ZTrHAhB