Page Loader
ब्रॉड गेज नेटवर्क का दिसंबर तक हो जाएगा 100 प्रतिशत विद्युतीकरण- रेल मंत्री
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्रॉड गेज नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा (तस्वीर: ट्विटर/@Ashwinivaishnaw)

ब्रॉड गेज नेटवर्क का दिसंबर तक हो जाएगा 100 प्रतिशत विद्युतीकरण- रेल मंत्री

लेखन गजेंद्र
Mar 03, 2023
06:46 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बरेली में आने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस साल दिसंबर तक ब्रॉड गेज नेटवर्क (चौड़ी रेल पटरी) का भी 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा। उन्होंने रेलवे को शाबाशी देते हुए ट्वीट किया, 'हमारा लक्ष्य दिसंबर, 2023 तक ब्रॉड गेज नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का है।' उन्होंने इज्जतनगर मंडल के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का नक्शा भी साझा किया।

विस्तार

विद्युतीकरण से हर साल होगी 28 करोड़ रुपये राजस्व की बचत

इज्जतनगर मंडल की ओर से बताया गया कि मंडल के कुल 950.30 किलोमीटर ऑपरेशनल रूट पर रेल खंड का विद्युतीकरण हुआ है। विद्युतीकरण से 2,750 लीटर डीजल की प्रतिवर्ष बचत होगी, जिससे रेलवे राजस्व के भी सालाना करीब 28 करोड़ रुपये बचेंगे। बता दें कि रेल मंत्रालय की ओर से देशभर के सभी मंडलों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण करने का काम तेजी से चल रहा है। सरकार का उद्देश्य डीजल की खपत को कम करना है।

ट्विटर पोस्ट

देखें अश्विनी वैष्णव का ट्वीट